4 Best WordPress Educational Theme In Hindi

अगर आप एक ब्लॉगर होंगे और Educational टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये हैं तो आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आपके मन ये सवाल जरूर आया होगा की सबसे अच्छा Educational WordPress Theme कौन सा है तो आपकी इसी Problem को Solve करने के लिए इस पोस्ट Best WordPress Educational Theme In Hindi को लिखा हूँ 

Best WordPress Educational Theme In Hindi

जिसमे मैं 4 Best WordPress Educational Theme के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपने Educational Blogs को Design करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अगर आप एक Web Designer हैं तो भी आपको इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए जिससे आपको अपने Client की Educational Website को Design करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं 

और सबसे अच्छी WordPress Educational Theme कौन सी है इसके बारे में जानते हैं। 

Best WordPress Educational Theme In Hindi

Educational ब्लॉग और वेबसाइट के लिए मैं आपको कुछ थीम के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपने Educational ब्लॉग और वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं… 

Eduma-Educational Theme

Eduma-Educational Theme

Eduma एक बहुत अच्छा Educational Theme हैं इस थीम को Educational ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बनाया ही गया है जिसे आप University ,Education Web ,LMS ,Collage ,Academy,School ,Course Hub आदि किसी भी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं इस थीम आप किसी भी Learning Website में इस्तेमाल कर सकते हैं 

इस थीम को आप Elementor Page Builder के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Customize करके और भी सुन्दर डिज़ाइन कर सकते हैं यह थीम Lightwet होने साथ साथ User Friendly है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed Fast होती है और यूजर को भी आपके ब्लॉग का कंटेंट पढ़ने में अच्छा लगता है 

यह Easy To Use थीम है जिससे अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो भी आप इस थीम को बहुत आसानी से Customize कर पाते हैं और भी इस थीम कुछ Advance Features इस प्रकार हैं….

  • यह Theme Easy To Use है जिससे कोई Begginer भी इसे बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। 
  • Eduma एक Lightwiet Theme है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। 
  • इस थीम को Educational Purpose के लिए बनाया ही गया है। 
  • इसको आप किसी  भी Page Builder Plugins के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • यह थीम आपके Institute को पॉपुलर बनाने में बहुत मदद करती है। 

Academica Pro 

Academica Pro 

अब बेस्ट वर्डप्रेस एजुकेशनल थीम इन हिंदी की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Academica Pro थीम आता है यह भी एक बहुत ही अच्छा Theme है जिससे आप अपने Educational ब्लॉग या वेबसाइट को Design करने के लिए इस्तेमाल सकते हैं इस थीम को आप University ,Collage ,Institute ,Course Hub आदि किसी भी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं 

इस थीम आपको Slider का भी ऑप्शन मिलता है जो आपके ब्लॉग के डिज़ाइन को और भी Atractive बनता है जैसे अगर आप कोई भी कोर्स बेच रहे हैं तो आप उस कोर्स को टॉप में स्लाइडर में लगा सकते हैं जिससे सभी यूजर का ध्यान आपके कोर्स पर एक बार जरूर जायेगा इस थीम आप बहुत आसानी से सेटअप कर सकते हैं और इसे बहुत आसानी से use भी कर सकते हैं 

इसमें आपको left और Right Side bar Customize करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप साइडबार में भी ज्यादा Important Content को Add कर सकते हैं इस थीम के कुछ Advance Features इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आपको theme option panel मिलता है जिससे आप किसी भी Features को Enable और Disable कर सकते हैं। 
  • इस थीम में आपको लगभग चार Layout मिलता है। 
  • इस थीम में Woocommers का भी Support मिलता है। 
  • यह थीम Visual Customizer के साथ आती है। 
  • इसमें आपको स्लाइडर का भी ऑप्शन मिलता है। 

Coaching WordPress Theme

Coaching Theme

अब Best WordPress Educational Theme की इस List में Coaching WordPress Theme आता है जो की बहुत अच्छा थीम है इस थीम को आप Trainer ,Speker ,Lecturer ,Hospital आदि ब्लॉग और वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं यह थीम आपके ब्लॉग और वेबसाइट का डिज़ाइन बहुत ही Atractive बनाना है जिससे अगर कोई भी यूजर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आता है 

तो उसके दिमाग में आपके वेबसाइट का Design बैठ जाता है जिससे यूजर आपके ब्लॉग को कभी नहीं भूलता है और यूजर फिर किसी information की जरूरत होती है तो वो आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ही आता है इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है। 

Masterstudy – Education WordPress Theme

Masterstudy - Education WordPress Theme 

अब WordPress Educational Theme In Hindi की इस लिस्ट में सबसे लास्ट नंबर पर Masterstudy आता है यह थीम Educational Perpose के लिए बनाया गया है जिससे आप अपने Edcuational ब्लॉग और वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं बाकि थीम की तरह इस थीम को भी Customize करना बहुत आसान है 

अगर Begginer हैं तो आप इस थीम को बहुत आसानी से Customize कर सकते हैं और अपने Educational ब्लॉग और वेबसाइट को Beautiful Design कर सकते हैं। 

FAQ – Best Educational Theme For WordPress In Hindi

Educationa Website के लिए सबसे अच्छा कौन सा थीम है?

Eduma एक बहुत ही अच्छी WordPress Theme है जिसे आप अपने Educational ब्लॉग और वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को Beautiful Design कर सकते हैं। 

University Website में किस थीम का इस्तेमाल करें?

University Website को Design करने के लिए आप Academica Pro थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं यह थीम किसी Educational ब्लॉग और वेबसाइट को डिज़ाइन करने में मदद करता है। 

निष्कर्ष – Best WordPress Educational Theme In Hindi

मुझे Best WordPress Educational Theme In Hindi की इस लिस्ट में सबसे अच्छा Eduma थीम हैं इस थीम को आप किसी भी Educational Website में इस्तेमाल कर सकते हैं मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद सबसे अच्छा Educational WordPress Theme कौन सी है इसके बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे 

और आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको इस पोस्ट से कुछ न्य सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social media पर शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके ऐसे ही पोस्ट हमेशा लिख सकूँ। 

दोस्तों मैं 5 साल से हिंदी में Blogging कर रहा हूँ जिससे मुझे Wordpress Plugins के बारे में बहुत अच्छी जानकारी हो गयी जिससे मैं इस ब्लॉग में WordPress Plugins के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment