दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं तो आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट का बैकअप जरूर लेना चाहिए अगर ब्लॉग WordPress पर है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Best WordPress Backup Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग के अनुसार किसी एक प्लगइन को Select करके अपने ब्लॉग में Use कर पायेंगे
और अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Data Los होने से बचा पायेंगे तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Best Backup Plugins For WordPress इसके बारे में जानते हैं।
Best WordPress Backup Plugins In Hindi
इसमें मैं आपको 8 ऐसे Plugins के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का बैकअप बहुत आसानी से ले सकते हैं और उसको Restore भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।
Updraft Plus
Updraft Plus एक बहुत अच्छा Backup Plugins है जिसका इस्तेमाल मैं खुद अपने ब्लॉग में करता हूँ इसमें Backup एक साथ साथ आप Restore भी एक क्लिक में बहुत आसानी से कर सकते हैं इस प्लगइन से आप केवल पोस्ट व् पेज नहीं बल्कि अपने ब्लॉग का सभी डाटा जैसे ब्लॉग के डिज़ाइन को भी आप बैकअप कर सकते हैं
और आपके ब्लॉग में कुछ Customize करते समय आपसे कोई गलती हो जाती है तो आप बहुत आसानी से Updraft Plugin के माध्यम से डाटा को Restore करके अपने ब्लॉग को फिर से पहले जैसा बना सकते हैं WordPress पर इसके 2 Millions से भी ज्यादा Active User हैं और Updraft Plugin में बहुत से Cloud Storage जैसे Google Drive ,S3 ,Dropbox ,Rackspace,आदि का ऑप्शन मिलता है
जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट का Backup Data होस्टिंग में Restore न होकर अन्य Cloud Storage में Store सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग के लोडिंग स्पीड पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ेगा Updraft Plus प्लगइन के कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं..
- इससे आप अपने Blog और Website का पूरा Data Backup से सकते हैं।
- इसमें आपको Day By Day के डाटा को भी बैकअप कर सकते हैं।
- इसमें आप होस्टिंग के अलावा अन्य Cloud Storage का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इससे आप एक क्लिक में ही ब्लॉग और वेबसाइट को Restore कर सकते हैं।
- इसमें Data को auto Delete का भी Option होता है।
Backup Buddy
Updraft Plus की तरह Backup Buddy भी एक बहुत अच्छा Backup Plugin है इसमें भी आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Data बहुत आसानी से बैकअप ले सकते हैं इसमें भी को बहुत से Cloud Storage जैसे Google Drive ,Dropbox ,Amazon S3 ,Rackspace Cloud आदि का Option होता है जिससे किसी भी Cloud Storage में आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Data Backup कर सकते हैं
और जरूरत पड़ने पर बहुत आसानी से उसे आप Restore भी कर सकते हैं यह आपके ब्लॉग और वेबसाइट का डाटा का Backup लेने के साथ साथ अपने ब्लॉग की SEO Setting और Customization Setting आदि का Backup ले सकते हैं जिससे अगर बाद में आपके ब्लॉग और वेबसाइट में किसी भी प्रकार का Customization ख़राब हो जाता है तो उसको फिर से Backup कर सकते हैं
इसका Free और Paid दोनों Version आता है जिससे अगर आप फ्री में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं और Paid Version का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं इसमें 1GB तक का Data Storage करता है जो इस Backup Buddy प्लगइन में Sing Up करने के बाद मिलता है आप चाहे तो इसका भी Use कर सकते हैं या फिर अन्य Cloud Storage का Use कर सकते हैं
Backup Buddy के कुछ Feauters इस प्रकार हैं..
- इस प्लगइन में ही आपको 1GB का Backup Storage मिलता है।
- अन्य Cloud Storage को भी कनेक्ट कर सकते हैं और उसमे बैकअप ले सकते हैं।
- Restore करना इसमें बहुत आसान होता है।
- वेबसाइट का Data के साथ साथ उसके Setting का भी Backup ले सकते हैं।
- Daily Base पर भी ब्लॉग का बैकअप ले सकते हैं।
Backup WordPress
Backup WordPress एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Backup ले सकते हैं इसमें Auto Schedule का ऑप्शन होता है जिससे आप अलग अलग Schedule बनाकर अपने blog और website का बैकअप ले सकते हैं यह Free और Paid दोनों Version में आता है अगर External Cloud Storage जैसे Google drive, S3 ,dropbox आदि का इस्तेमाल करना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको इसका Paid Version लेने की जरूरत पड़ेगी Free वाले Version में Cloud storage का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं इसमें सभी Features के लिए अलग अलग प्रकार से Extension बनाये गए हैं जिससे आपको जिस Feature की जरूरत हो आप उसको खरीद सकते हैं या तो इसका पूरा Bundle खरीद सकते हैं जिसमे आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जायेंगे इसके कुछ बेहतरीन features इस प्रकार हैं…
- इससे आप बहुत आसनी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं।
- इसमें आपको सभी Features के अलग अलग Extention देखने को मिल जाते हैं।
- जिससे कम पैसे में जिस फीचर की जरूरत हो उस फीचर के Extension को खरीद सकते हैं।
Dublicater
वैसे तो यह एक Migrate Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Migrate कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको Backup का भी Feature देखने को मिलता है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Migrate करने के साथ साथ उसका backup भी ले सकते हैं इस प्रकार से एक ही प्लगइन से आपका दो काम हो जाता है
इसमें आपको Automated Schedule बनाने के अनुमति देता है जिससे आप Schedule Setting करके अपने ब्लॉग का बैकअप ले सकते हैं अगर इसके Feauters की बात करें तो इसके कुछ Features इस प्रकार हैं..
- इससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Migrate भी कर सकते हैं।
- और Backup भी ले सकते हैं इस प्रकार से आपका दो काम हो जाता है।
- इसमें Automated Schedule का Option होता है।
- इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
Vault Press Plugins
अब best wordpress backup plugins in hindi की लिस्ट में Vault Press Plugin आता है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का backup ले सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए Jetpack Plugin का Subscription लेना पड़ता है फिर उसके बाद आपको Vault Press का Subscription लेना पड़ता है
तब जाकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं Vault Press में आपको Real Time Cloud Backup का भी Option मिलता है जिससे आप जिस समय अपने ब्लॉग में कुछ Customization या Setting कर रहे होते हैं तो पहले उसका बैकअप ले सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं..
- इससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का backup ले सकते हैं।
- इसमे आप Cloud Storage का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपको Automated Schedule का भी Option देखने को मिलता है।
- Real Time Backup का भी Option मिलता है।
WP-DB Backup
यह भी एक बहुत अच्छा WordPress ब्लॉग और वेबसाइट के लिए backup प्लगइन है जिससे आप बहुत Fast और बहुत आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Backup ले सकते हैं लेकिन इसमें जब आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का बैकअप लेते हैं तो वो केवल उस ब्लॉग का Data का Backup है आप जो Media File अपने Blog पर अपलोड करेंगे वो बैकअप नहीं कर पायेगा
इससे यह पता चलता है की अगर आप अपने ब्लॉग में जल्दी कुछ Upload नहीं करते हैं केवल Customization करते हैं तो इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको Automated Schedule कर सकते हैं और इससे बहुत से आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Restore भी कर सकते हैं।
Backwpup
तो अब चलिए Backwpup की और चलते हैं यह भी एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है जिससे आप WordPress ब्लॉग और वेबसाइट का Backup बहुत आसानी से ले सकते हैं यह फ्री और प्रो दोनों Version में आता है इसमें आप अन्य Cloud Storage जैसे Google Drive, dropbox ,S3 आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Backup Data को अपने Computer Storage में Store कर सकते हैं
इसमें ब्लॉग और वेबसाइट Update Frecuancy के अनुसार Auto बैकअप होता है यानि की जब आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में कोई भी बदलाव करते हैं तो Automatic उसका बैकअप हो जाता है और फिर उसके बाद इसके आप बहुत आसानी से Restore कर सकते हैं।
Blog Vault
यह भी एक बहुत ही अच्छा Backup Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का backup बहुत आसानी से ले सकते हैं इसमें आपको Backup के साथ साथ ब्लॉग की Security की भी सुविधा मिलती है जिससे एक ही प्लगइन से आपका दो काम हो जाता है।
- Best WordPress Slider Plugins In Hindi
- Best WordPress Review Plugins In Hindi
- Best WordPress Redirect Plugins In Hindi
- Best WordPress Educational Theme In Hindi
- Best WordPress Cache Plugins In Hindi
- Best WordPress Page Builder Plugins In Hindi
- Best WordPress Theme For Blogs In Hindi
निष्कर्ष – Best Backup Plugins For WordPress In Hindi
इसमें मुझे सबसे अच्छा Updraft Plus और Backup Buddy बहुत अच्छा लगता है जिसमे बैकअप के लिए फ्री में ही बहुत ज्यादा Features देखने को मिलता है आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के अनुसार Best WordPress Backup Plugins In Hindi की इस लिस्ट में किसी भी प्लगइन को Select कर सकते हैं
तो अगर आपको इस पोस्ट से Related किसी भी प्रकार सवाल पूछना हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं और इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया जानने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media पर शेयर जरूर करें।